आरयू संवाददाता, लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास बनी लांड्री में आज भीषण आग लग गई। आग और धूंए की जानकारी लगते ही प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। चौक और हजरतगंज फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने छह गाड़ियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से रेलवे का लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब दो बजे लांड्री से धुआं और आग की लपटें निकलती देख प्लेटफार्म नंबर छह पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के लोग पहुंचे। कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें- रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में शार्ट-सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप
जिसपर चौक फायर स्टेशन अफसर पुष्पेंद्र कुमार सिंह और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग कपड़ों में आग होने के कारण धुआं पूरे परिसर में भर गया था। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
फायर विभाग की एक टीम बीए सेट (ब्रीदिंग आपरेटस) पहनकर अंदर दाखिल हुई। एक टीम ने दीवार को तोड़ना शुरू किया। दमकल कर्मियों ने चारों ओर से फायर फाइटिंग शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस संबंध में एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। धुएं के कारण कुछ दिक्कतें जरूर हुईं।