केरल: चर्चित हादिया के पिता अशोकन भाजपा में हुए शामिल

हादिया

आरयू वेब टीम।

मुस्लिम युवक से शादी और धर्म परिर्वतन कर चर्चा में रही हादिया का केस तो आपको अभी याद ही होगा। हादिया के बाद अब उनके पिता केएम अशोकन चर्चा में आए हैं, हालांकि उन्‍होंने धर्म परिर्वतन नहीं किया है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा है।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के पहले ही बयान से सुषमा स्‍वराज नाराज

बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी बी गोपालकृष्ण ने केएम अशोकन को पार्टी की सदस्यता देकर भाजपा में शामिल किया है। भाजपा में शामिल होते ही केएम अशोकन ने कहा कि बीजेपी ऐसा अकेला राजनीतिक संगठन है जो हिंदुओं के विश्‍वास की रक्षा कर रहा है।

ये था मामला…

संक्षिप्‍त में बताते चलें कि केरल के बहुचर्चित ‘लव जिहाद’ के मामले में अखिला अशोकन ने 2016 मुस्लिम युवक शफीन जहां से शादी करने के अलावा इस्‍लाम धर्म कबूल कर अपना नाम हादिया रख लिया था। वहीं मई 2017 में केरल हाई कोर्ट ने शफीन जहां के साथ शादी को रद्द कर दिया था और हादिया को उसके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन मामले में फिर मोड़ आया और जनवरी 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपने बारे में निर्णय करने का अधिकार सिर्फ हादिया को ही है।

यह भी पढ़ें- सपा, बसपा के तीन पूर्व MLC भाजपा में शामिल, बुक्‍कल नवाब ने कहा सपा में कार्यकर्ताओं के साथ होता है अन्‍याय