आरयू संवाददाता,
लखनऊ। निगोहा में एक छात्रा के दूसरे के साथ बैठने पर नाराज इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा समेत चार अन्य छात्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के अलावा अपनी आगे की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निगोहा चैंपियन लाल ने बताया कि महानगर इलाके के गोपालपुरवा निवासी दूध कारोबारी मोहम्मद नसीर अंसारी का बेटा रब्बानी(20) निगोहा स्थित बाबू श्याम सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। घर दूर होने की वजह से रब्बानी कॉलेज के पास में स्थित राजेंद्र गुप्ता के मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था। जबकि उसी मकान में कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली रब्बानी की दोस्त मोहिता के अलावा इंजीनियरिंग करने वाले अभिषेक सिंह, मंजीत सिंह, विकास कुमार और रजनीकांत भी रहते हैं।
यह भी पढ़ें- LPS में आठवीं में पढ़ रहे छात्र ने की सुसाइड, पुलिस तलाश रही वजह
गुरुवार की रात मंजीत मोहिता के कमरे में बैठा था, जिसका पता चलने पर रब्बानी ने नाराजगी जताई जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। मोहिता की बात से नाराज रब्बानी ने अपने कमरे में जाकर चादर के फंदे के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी।
कुछ ही देर में मोहिता व अन्य छात्रों को पता चला तो उन्होंने जिंदा होने की आशंका पर रब्बानी को फंदे से उतारने के साथ ही ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता मोहम्मद नसीर ने शुक्रवार की सुबह छात्रा मोहिता, मंजीत सिंह, अभिषेक सिंह, विकास कुमार और रजनीकांत पर बेटे की हत्या करने का संदेह जताते हुए निगोहा थाने में हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। नसीर ने कहा कि छात्रों ने उन्हें रब्बानी के बीमार होने की बात बताकर ट्रॉमा सेंटर बुलाया था, जबकि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित छात्रों से पूछताछ और शुक्रवार की रात आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर लगभग साफ हो गया कि रब्बानी ने आत्महत्या की थी। हालांकि पुलिस अभी अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।