आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया तंत्र से सूचना मिलने के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ 208 कोबरा बटालियन की एक संयुक्त टीम रवाना हो गई। सुबह करीब सात बजे सुरक्षाबल के जवान जैसे ही मौके पर पहुंचे तभी नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ गई और मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि दल आज सुबह करीब सात बजे क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक गोलीबारी करने के बाद नक्सली भाग गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव और हथियार बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार नक्सली, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के साथ इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 81 नक्सली मारे गए हैं। क्षेत्र के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे।