छत्तीसगढ़ नक्सली हमले की अमित शाह-राहुल गांधी व केजरीवाल ने की निंदा

नक्सली हमले

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सलियों के हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 10 जवान शहीद हो गए। जिसकी खबर के बाद गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भूपेश बघेल व कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट राहुल गांधी समेत तमात नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और विस्फोट में पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद की स्थिति का जायजा लिया।

अमित शाह ने ट्वीट किया कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

हमले की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में दस डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में हमारे जवान शहीद हो गए। नक्सलियों की यह कायराना हरकत बेहद परेशान करने वाली सूचना है। नक्सलवाद को कुचलने के लिए सभी सरकारों को तत्काल सख़्त कदम उठाने की जरूरत है। शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें- सुकमा में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, तीन जवान शहीद

वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मां भारती के वीर सपूतों के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जबकि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि भावपूर्ण श्रद्धांजलि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हुए जवानों व चालक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। कर्तव्य निभाते हुए बलिदान होने वाले सभी दिवंगतों के परिजनों के साथ हमारी गहन सहानुभूति है। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने मुठभेड़ में दो टॉप नक्सली कमांडर समेत पांच को किया ढेर

इसके अलावा दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों ने शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा।

बता दे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हुई जब राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहा था। नक्सलियों ने माल ढुलाई वाली उस मिनी वैन को विस्फोट से उड़ा दिया जिसमें सुरक्षाकर्मी यात्रा कर रहे थे।

संबंधित समाचार- घात लगाए नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दस जवान शहीद