आरयू वेब टीम। चीन लगातार भारत के खिलाफ कोई ना कोई चाल चलता रहता है। अब उसने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम बदल दिए। चीन की इस हरकत पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह पहली बार नहीं है, जब चीन ने इस तरह की कोशिश की हो। चीन पहले भी ऐसा कर चुका है। हम चीन के इस कदम को सिरे से खारिज करते हैं।
साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। चीन भले ही अरुणाचल की जगहों का नाम बदल दे, लेकिन इससे वास्तविकता नहीं बदली जा सकती। चीन ने इससे पहले अप्रैल 2017 और दिसंबर 2021 में भी अरुणाचल की कई जगहों के नाम बदल दिए थे, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी।
यह भी पढ़ें- बोले सेनाध्यक्ष मनोज पांडे, LAC पर कड़ी नजर रखने की जरूरत, तेजी से निर्माण कर रहा चीन
बता दें कि चीन हमेशा से अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोकता रहा है। कल चीन के मंत्रालय ने अरुणाचल की 11 जगहों के नाम बदलकर एक चीनी, तिब्बती और पिनयिन भाषा में एक लिस्ट जारी की थी। चीन की इस लिस्ट में दो मैदानी इलाके, दो रिहायशी इलाके, पांच पहाड़ी इलाकों समेत दो नदियां शामिल हैं।
वहीं चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि अरुणाचल की जगहों के नाम बदलना चीन का एक वैध कदम है और हमारा अधिकार है। ग्लोबल टाइम्स चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली समूह के प्रकाशनों का ही हिस्सा है।