आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। ठंड अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि चोरों ने राजधानी के शहरी इलाकों में भी तांडव मचाना शुरू कर दिया है। बीती रात चिनहट के आनंद लोक कॉलोनी में रेलवे के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी के घर धावा बोलकर चोरों ने लाख रुपए नकद समेत करीब चार लाख रुपए के गहने पार कर दिए। घटना के समय पूरा परिवार वैवाहिक समारोह में भाग लेने गया था। सुबह पता चलने पर पीडि़त ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें- चिनहट में गैराज की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
वॉयरलेस इंस्पेक्टर के पद से रेलवे से सेवानृवित्त हुए नंद किशोर पाण्डेय आनंद लोक कॉलानी में मकान बनवाकर पत्नी बेटे-बहु व उनके बच्चों के साथ रहते है। कल रात रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए पूरा परिवार गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गया हुआ था।
बीती रात किसी समय मेन गेट पर ताला बंद देख चोर दीवार फांदकर मकान परिसर में घुस गए। जिसके बाद गैलरी के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ने के साथ ही चार कमरों व आलमारियों का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाल डाला।
नंद किशोर ने बताया कि सुबह गैलरी का ताला टूटा देखकर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी उन्हें दी। घर पहुंचने पर पीडि़त ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर दी। जिसके बाद चिनहट पुलिस, फिंगर प्रिन्ट और डॉग स्क्वॉएड की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। नंद किशोर के अनुसार चोर अपने साथ एक लाख रुपए नकद, करीब चार लाख रुपए मूल्य के सोने व चांदी के गहने, सिक्कों समेत दूसरे कीमती सामान ले गए हैं। चोरी गए जेवरात उनकी पत्नी और बहु के थे।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन मिलान: सोते रहे विवेचक, चोरी गई 5 बाइक उन्हीं के थानों में मिली लावारिस