आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कैसरबाग के सबदलबाग में बीती रात छोटे भाई को छत पर सोने के लिए भेजने के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। आज सुबह भाई ने युवक का शव फंदे से लटकते देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही युवक के आत्महत्या करने का कारण पता लगा रही है।
इंस्पेक्टर कैसरबाग डीके उपाध्याय ने बताया मूल रूप से श्रवस्ती जिले के इकौना क्षेत्र के निवासी कल्लू कश्यप का बेटा दयाशंकर कश्यप (25) सबदलबाग स्थ्ज्ञित संजय शर्मा के मकान में किराए का कमरा लेकर अपने छोटे भाई सुनील के साथ रहने के साथ ही ठेले पर टॉफी बेचता था।
गर्मी की वजह से दोनों भाई छत पर सोते थे। शनिवार की रात दयाशंकर ने खुद कमरे में ही सोने की बात कहते हुए उसे छत पर सोने के लिए भेज दिया। भाई का कहना मानते हुए सुनील छत पर सोने चला गया। इधर रात में किसी समय दयाशंकर कमरे में लगी बल्ली से मफलर के फंदे के सहारे लटकर जान दे दी।
सुबह सुनील नीचे उतरा तो कमरे में बल्ली से भाई की लाश लटकती देख चीखने लगा। रोना-पीटना सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
हाल ही में लौटे थे घर से
पुलिस के अनुसार दोनों भाई श्रवस्ती से हाल ही में लौटे थे। दयाशंकर की शादी हो चुकी घर पर उसकी पत्नी के साथ ही दो मासूम बेटियां भी हैं। समझा जा रहा है कि घर पर हुई किसी बात को लेकर परेशान दयाशंकर ने जान दे दी होगी।
यह भी पढ़ें पति ने की जान देने की कोशिश, पत्नी हो गई कामयाब, मातम में बदली दीवाली की खुशियां