आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चुनाव आयोग के खिलाफ लखनऊ में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गुरुवार को चुनाव आयोग कार्यालय के पास प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब पूरी तरह से आरएसएस और भाजपा के एक विंग के तौर पर काम कर रहा है। वहीं पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कांग्रेसियों को पकड़कर बस में बैठा दिया। इसके बाद उन्हें इको गार्डन भेज दिया।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी की मुद्दा उठाया गया था। यूपी में भी युवा कांग्रेस के तत्वाधान में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हजरतगंज स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था। जिसकी खबर लगते ही सुबह से कांग्रेस कार्यालय के बाहर काफी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। दोपहर करीब एक बजे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में झंडा-बैनर लेकर राज निर्वाचन कार्यालय का घेराव करने निकले। पुलिस ने उन्हें सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास बैरिकेडिंग करके रोक लिया। इस पर कांग्रेस बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे।
यह भी पढ़ें- अजय राय ने कहा, भाजपा जिस तरह वोट चोरी के तरीके अपना रही, वो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक
थोड़ी देर हंगामा होने के बाद पुलिस ने बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जबरन नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें ले जाकर बस में बैठा दिया। वहां से उन्हें इको गार्डन भेज दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के नेता शरद शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग अब पूरी तरह से आरएसएस और भाजपा के एक विंग के तौर पर काम कर रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं। अभी तक चुनाव आयोग की ओर से उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर एक निर्णायक लड़ाई की तैयारी कर रही है।
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं हाथों में पोस्टर-बैनर ले रखा था। इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त को आरएसएस के ड्रेस में दर्शाया गया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पोस्टर में शामिल किया गया था।
इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव रिषेन्द्र सिंह महर, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस दीपक शिवहरे, प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष अंकित तिवारी, कार्यालय प्रभारी समीर, उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, शरीफ बाबू, प्रदेश महासचिव अभय राजपूत, भावेश प्रताप, अभिषेक चौरसिया, अमर वर्मा, नरेंद्र वर्मा, मोहित मौर्या व मोंटी शुक्ला सहित युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ता मौजूद रहे।




















