आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर लगातार सवाल उठ रहें हैं। विपक्षी दलों के अलावा आम जनता भी सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर ईवीएम से वोटों की चोरी होने का अंदेशा जता रही है। वहीं मतगणना से एक दिन पहले प्रेसवार्ता कर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘सोशल मीडिया में हमारे उपर मीम्स बनाए गए हैं, लापता जेंटलमैन टाइप बहुत से टैग्स हैं। हम सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, जो सात चरणों के दौरान हुआ। इस बार हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है… 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जिसमें 31.2 करोड़ महिलाओं ने वोट डाला है।’
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है। सीईसी ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर कहा हमें लापता जेंटलमेन कहा गया, लेकिन इसी दौरान देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है।
यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बता राहुल ने कहा, जीतेंगे 295 सीटें
मीडिया को संबोधित कर अपनी गलती मानते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने माना कि सोमवार और शुक्रवार को मतदान नहीं कराया जाना चाहिए, क्योंकि इन दिनों के बीच काफी लंबा अंतर हो जाता है। चुनाव आयोग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शुक्रवार और सोमवार की बात बिल्कुल सही है। यह भी हमारे लिए सीखने वाली बात है। चुनाव गर्मी से पहले होने चाहिए। मतदान सोमवार और शुक्रवार को नहीं कराए जाने चाहिए। हमने विधानसभा चुनावों में ऐसा ही किया था, लेकिन यह इतनी बड़ी प्रक्रिया है कि हम इस बार इसे नहीं कर पाए। चुनाव आयुक्त ने इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों, परीक्षाएं और सुरक्षाबलों के मूवमेंट को जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, वोट का घपला करने के लिए भाजपा को दिखाया जा रहा 300 पार, लेकिन जनाक्रोश का शिकार नहीं होना चाहतें भ्रष्ट अफसर
जम्मू-कश्मीर में खूब वोट पड़े
आयोग ने चुनाव कार्यक्रम में सेवाएं देने वालों की तारीफ की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने पूरे चुनाव में पूरी कोशिश रही कि किसी महिला के खिलाफ कुछ गलतबयानी ना हो। ऐसा हुआ तो हमने कड़े निर्देश जारी किया। इस बार जम्मू-कश्मीर में खूब वोट पड़े। घाटी में 51.05 फीसदी मतदान हुआ… अब हम जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएंगे, जब सर्वे करने गए थे, तब पूछा था आज जवाब दे रहा हूं।‘
यह भी पढ़ें- मतगणना से पहले EVM से तो नहीं हुई वोटों की चोरी, जानने को कपिल सिब्बल ने जारी किया चार्ट
हमने मनी पॉवर पर कसा शिकंजा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आज यह भी दावा करते हुए कहा कि ‘ चुनाव आयोग ने मनी पॉवर पर शिकंजा कसा। पैसे, फ्रीबीज, शराब समेत अन्य सामान बंटने की बड़ी घटना नहीं हुई। प्रशासन ने मजबूती दिखायी। 4391 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया। कोई ऐसा नहीं जिसका हेलिकॉप्टर चेक ना हुआ हो। चाहे केंद्रीय मंत्री हो या फिर किसी पार्टी का अध्यक्ष। आचार संहिता उल्लंघन की 495 बड़ी शिकायतें का निपटारा किया गया, जो कुल शिकायतों का 90 प्रतिशत है।’