यूपी: सिनेमा हॉल की दीवार गिरने से नौ मजदूर दबे, दो की मौत, सात घायल

सिनेमा हॉल
गिरी दीवार का मलबा हटाती रेस्क्यू टीम।

आरयू संवाददाता, अमरोहा। यूपी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अमरोहा जिले में माधव सिनेमा हॉल की पुरानी इमारत को तोड़ते समय दीवार छज्जे समेत गिर गई, जिसके नीचे नौ मजदूर दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नौ घायलों में से दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि सात को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शहर के आजाद रोड पर हुआ। यहां कमलेश चंद्र अग्रवाल का माधव सिनेमा हॉल है। बताया गया है कि सिनेमा हॉल की इमारत काफी पुरानी हो गई थी। इमारत को तोड़ने का काम ठेकेदार को सौंपा गया था।

अमरोहा प्रशासन की ओर से बताया गया कि रविवार को इमारत की करीब 12 फीट ऊंची दीवार को तोड़ने में नौ मजदूर लगे थे। इस दीवार में छह फीट का छज्जा भी था। तभी अचानक दीवार भरभरा कर मजदूरों पर गिर गई। सूचना पर जिलाधिकारी, एसपी समेत भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें- PGI में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की लिफ्ट गिरने से ठेकेदार समेत मजदूर की दर्दनाक मौत, एक भर्ती

पुलिस की ओर से बताया गया है कि नौ घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की मौत हो गई है। हादसे के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने प्रथम दृष्टया ठेकेदार द्वारा लापरवाही की बात कही है। साथ ही इमारत को तोड़ने, दूसरी इमारत बनाने की अनुमति लेने की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती सात मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई गई है।

वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमा घर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”

यह भी पढ़ें- 25 हजार वोल्ट के तार से जलकर छह मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई झुलसे, पोल लगाते समय ठेकेदार की लापरवाही से हुआ हादसा