आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रेप व युवतियों की हत्या के मामले सामने आने के बाद गुरुवार को राजधानी दिल्ली से सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचीं युवती ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली निवासी अन्नू दूबे नामक युवती द्वारा अकेले ही पांच कालिदास के बाहर प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचीं गौतमपल्ली पुलिस उसे थाने ले गयी। जहां से बाद में उसे धरना स्थल ईको गार्डेन भिजवा दिया गया।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्नाव में घर से निकली थी पीड़िता
बताते चलें कि रेप पीड़िताओं के लिए इंसाफ मांगने को लेकर कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधान सभा के बाहर अकेले ही धरना देकर अन्नू दूबे चर्चा में आयीं थीं। आज अन्नू पांच कालिदास स्थित सीएम आवास के बाहर पहुंचीं और हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करने लगीं। बैनर पर अंग्रेजी में लिखा था, मैं अपने ही भारत में सुरक्षित क्यों नहीं।
कुछ ही देर में वहां राहगीरों और मीडियाकर्मियों की भीड़ जुटने लगी। इसकी जानकारी लगते ही वहां पहुंचीं गौतमपल्ली पुलिस अन्नू को अपने साथ थाने ले गयी। जहां पूछताछ के बाद उन्हें ईको गार्डेन पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव में जिंदा जलायी गयी गैंगरेप पीड़िता, भाई से कहा था जीना चाहती हूं
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली के अनुसार अन्नू दूबे से बातचीत के बाद उन्हें धरना स्थल ईको गार्डेन भिजवा दिया गया था। जहां अपनी मांगों से संबंधित एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद अन्नू दूबे वापस लौट गयीं।