आरयू वेब टीम। किसानों आंदोलन को एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री का समर्थन मिला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा है कि वो किसानों के समर्थन में कल (सोमवार) उपवास रखेंगे। इस दौरन केजरीवाल ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या भाजपा किसानों का समर्थन कर रहे सभी लोगों को देशद्रोही कहेगी।
केजरीवाल ने कहा, ‘कुछ केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किसानों को देशद्रोही कह रहे कई पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, गायक, मशहूर हस्तियां, डॉक्टर, व्यापारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा से पूछना चाहते हैं कि ये सभी लोग देश-विरोधी भी हैं।’
साथ ही किसानों के एक दिन के उपवास के आह्वान का समर्थन करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों और जनता से अपील करता हूं कि वे किसानों के समर्थन में कल एक दिवसीय उपवास करें। मैं कल भी उपवास करूंगा।
यह भी पढ़ें- सिंधु बॉर्डर पहुंचकर किसानों से बोले अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री नहीं, आया हूं आपका सेवादार बनकर
इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि वो भी किसानों की इन मांगों के समर्थन में उपवास रखें। ऐसे सभी लोग जो दिल से किसानों के साथ हैं पर अपनी व्यस्तता के कारण बॉर्डर पर नहीं जा पाए, उनको अब मौका मिला है, वो भी एक दिन का उपवास जरूर रखें।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे आंदोलन को उन दिनों में कांग्रेस के द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी। आज वही कोशिश किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए भाजपा और सत्ता पक्ष कर रहा है।