आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक के साथ योग किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने योग प्रेमियों को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देने के साथ ही अपने संबोधन में कहा कि जीवन में योग अपनाने से आमजन बीमारी पर खर्च होने वाले धन को बचा सकते हैं और स्वस्थ जीवन पा सकते हैं।
प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए योगी बोले कि चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल सकी। योग से बीमारियां दूर रहती हैं जीवन में संतुलन ही योग है। नियमित दिनचर्या में अगर इसे शामिल किया जाए तो नई ऊर्जा का संचार होता है, कहा जाता है करो योग रहो निरोग। उन्होंने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के सभी 75 जिलों, 350 तहसीलों, 823 विकासखंडों और 653 नगर निकायों में योग का आयोजन किया गया है।
इस दौरान योगी ने मजाकिया लहजे में कहा कि योग की पोशाक पहनने से ही व्यक्ति में बदलाव दिखाई देने लगते हैं। सुबह जब मैंने राज्यपाल और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को योग की पोशाक में देखा तो पहले पहचान ही नहीं पाए। हालांकि उनकी चाल देखकर समझ पाया। इसपर सभी ने जमकर ठहाके लगाए। राजभवन में योगाभ्यास की अनुमति देने पर उन्होंने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।
दुनिया के 46 इस्लामिक देशों ने योग को संयुक्त राष्ट्र संघ में दिया समर्थन
इस अवसर पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योग आज इन्टरनेशनल फेस्टिवल के रूप में मनाया जा रहा है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। आज दुनिया के 191 देशों में योग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योग को मजहब से जोड़ते हैं। पर सच तो ये है कि दुनिया के 46 इस्लामिक देशों ने योग को संयुक्त राष्ट्र संघ में समर्थन दिया है। इसलिए योग पर कभी मजहबी आरोप नहीं लगाए जा सकते।
योग संस्थानों के अलावा एनसीसी, सीआरपीएफ, एसएसबी के जवान भी योग दिवस में शामिल हुए। आयुष विभाग द्वारा सभी को एक टी-शर्ट दी गई है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व कुंभ 2019 का प्रतीक चिन्ह बना है। आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष योग शिविर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, आयुष राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- महेंद्र पाण्डेय की विरोधियों को सलाह योग के सहारे दूर करें मनोविकार