सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना, जाति की बात करने वाले सत्‍ता में आते ही करते हैं तुष्टिकरण

पहलगाम आतंकी हमले
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/देवरिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सत्‍ता पक्ष और विपक्ष लगातार बयान दे रहे हैं। इस बीच मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में विपक्षी पार्टी सपा पर जमकर हमला बोला। साथ ही कहा कि समझ नहीं आता ये बयान सपा के हैं या पाकिस्तान के। इन लोगों ने तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर दी है। राजनीति करने की भी एक सीमा होती है। ऐसे बयान देना शर्मनाक है।

योगी ने कहा कि हमले के आतंकवादी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जाति की बात करते हैं, लेकिन जैसे ही सत्ता में आते हैं, वैसे ही तुष्टिकरण की नीति की पराकाष्ठा को पार कर देते हैं और सिर्फ अपने परिवार की सोचते हैं। योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसे लेकर सपा के लोग कैसे-कैसे बयान दे रहे हैं। कभी-कभी तो यह पता लगा पाना भी मुश्किल हो जाता है कि ये सपा के नेता बयान दे रहे हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता।

यह भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, पहलगाम आतंकी हमला करने वालों को मिलेगी कल्पना से बड़ी सजा

योगी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर का एक युवक शुभम द्विवेदी की भी निर्मम हत्या कर दी गई थी। सपा अध्यक्ष से जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि आप उसके घर जाएंगे तो वह बोलते हैं कि हमारी पार्टी का थोड़ी था। ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है। अपने नागरिकों के साथ देश की संवेदना होनी चाहिए। आज पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक स्वर में आतंकी हमले की निंदा कर रहा है और सपा के लोग दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में 501 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के विरोध में लखनऊ में मुसलमानों ने फूंका पाकिस्तान का झंडा, उठाई आतंकी देश घोषित करने की मांग