आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। जनपद वासियों को हेल्थ एटीएम की सुविधा दी जा रही, इसके लिए सभी को बधाई, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी का महत्व का एक उदाहरण हेल्थ एटीएम है। इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक नमूने से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी। इस रिपोर्ट को टेलीकंसल्टेशन के द्वारा डॉक्टर को भी ऑनलाइन भेजा जा सकेगा। लोगों को अब एक जांच के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को गोरखपुर के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ कर कही। ये हेल्थ एटीएम चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लगाया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुविधा से शरीर के सभी सामान्य जांच हो सकेंगे, जैसे वजन, पल्स रेट, दिल की, दिमाग की और यूरिन की जांच हो सकेगी।
साथ ही बताया कि इसमें रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट भी होगा, जिससे डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, अर्थराइटिस प्रोफाइल की भी जांच हो सकेगी। महिलाएं गर्भावस्था की जांच कर सकेंगी जो एटीएम नेटवर्क से भी जुड़ा रहेगा, जिससे टेली कंसल्टेंसी की मदद ली जा सके।
योगी ने कहा कि पीएचसी सीएचसी पर डॉक्टर की उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। हेल्थ एटीएम को सरकारी टेली कंसल्टेंसी सुविधा से जोड़ा गया है, इससे एम्स और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा। यह सभी हेल्प रेडियम सीएसआर फंड से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बागपत में पांच फिर से एटीएम दिए गए हैं, इस एटीएम से जुड़े कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
सीएम ने आगे कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेशन नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा। सरकार की योजना है कि अगले तीन महीने में प्रदेश के 46 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराया जा सके, जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जो मुहैया कराया जा सके।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अलीगढ़ नगर निगम सहित आठ नगर निकायों के सीमा विस्तार को मंजूरी
कहा कि गोरखपुर जिले में पिछले पांच साल में स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर हुई हैं। पूर्णांचल में बीआरडी मेडिकल कॉलेज उपचार का सबसे बड़ा केंद्र मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक संचालित है। जिले में एम्स भी शुरू हो चुका है। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। देश के स्वास्थ्य सुविधाओं में हेल्थ एटीएम निर्णायक साबित होगा।
हेल्थ एटीएम से होगी ये जांच
हेल्थ एटीएम के जरिये शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे। इसमें पैथोलॉजी टेस्ट भी हो सकेंगे, जिसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी।
भविष्य में इसके जरिये डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसे जांचें हो सकेंगी। सीएचसी चरगांवा के बाद सरदारनगर, जंगल कौड़िया, उरुवा और कौड़ीराम के स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।