आरयू ब्यूरो,लखनऊ/शामली। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली और मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। इस दौरान योगी ने यहां सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-बसपा का विकास सड़क पर नहीं दिखाई देगा, फैक्ट्री में नहीं दिखाई देगा। उनका विकास एक ही जगह दिखाई देता है, वो है कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर।
योगी ने कहा कि आज तुलना कीजिए, 2017 से पहले कैसी थी मुजफ्फरनगर की स्थिति? न बेटी सुरक्षित थी और न ही हमारा अन्नदाता सुरक्षित था। योगी ने काह कि हमने जो कहा वह करके दिखाया। वे पेशेवर, दंगाई, माफियां जो सत्ता के संरक्षण में व्यापारियों के ऊपर अत्याचार करते थे। जब डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो वही अपराधी गले में तख्ती लटकाके जान की भीग मांगते हुए थानों की चौखट में जा रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम सपा और बसपा के समय क्यों नहीं हो पाया था। इसका कारण साफ था कि उनकी नियत साफ नहीं थी। एक तरफ वे आपकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते थे। नौजवानों के भविष्य के साथ तो उन्होंने इतना खिलवाड़ किया था कि उसे नौकरी नहीं मिलती थी और अगर नौकरी निकलती भी थी तो सैफई खानदान, चाचा, भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे। फिर हर भर्ती विवादित होती थी।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां, बोले, पांच साल में नहीं हुआ एक भी दंगा
योगी ने आगे कहा कि मुझे एक समाजवादी बहुत चिल्ला-चिल्ला के बोल रहे थे, कह रहे थे कि विकास के साथ-साथ ये बुलडोजर का क्या मतलब है? मैंने कहा कि दोनों साथ-साथ चलेंगे। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में महीने में दो बार राशन मिल रहा है। बिजली मिल रही है। क्या ये बिजली सपा-बसपा की सरकार में मिलती थी?
अखिलेश पर हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि सपा मुखिया कहते हैं कि उनका खून गर्म है। मैंने कहा कि ये खून तो पांच साल पहले ही 2017 में प्रदेश की जनता शांत कर चुकी हैं। अगर सचमुच खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर का दंगा भी नहीं होता। उन्होंने पूछा कि पांच साल पहले थाना भवन हो, शामली हो, मुजफ्फरनगर हो, कैराना हो, कांदला हो, क्या स्थितियां थी यहां की? गंभीर सुरक्षा का संकट था, कानून-व्यवस्था बदहाल थी।
सीएम ने कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया, भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश के अंदर सुरक्षा का वातावरण दिया। आज कैराना से पलायन नहीं होता है। आज उत्तर प्रदेश और शामली प्रगति करता है और अपराधी पलायन करते हैं। आज कोई भी बेटियों की सुरक्षा पर सेंघ नहीं लगा सकता। अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हर बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है।