CM योगी ने किया नोएडा एयरपोर्ट का निरीक्षण, अफसरों को दिए जल्द काम पूरा करने के निर्देश

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
एयरपोर्ट का निरीक्षण करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। जहां अधिकारियों ने सीएम को एयरपोर्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर प्रेजेन्टेशन दी। बैठक में पहले चरण के निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति और आगामी चरणों की योजनाओं पर चर्चा हुई।

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट के शुभारंभ से पहले सभी काम पूरे किए जाएं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा। यह पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा।

सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद टर्मिनल और अन्य निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और मंत्री बृजेश सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में सीएम को एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट और भविष्य की योजनाओं पर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने यात्री सेवाओं, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पांच रनवे बनाए जा रहे हैं, जबकि भविष्य में छठा रनवे जोड़ने की भी योजना है। रनवे के लिहाज से ये एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का छठा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट को पूरी तरह पेपरलेस और हाई-टेक बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में पराली जलाने वाले किसानों पर लगेगा भारी जुर्माना, सीएम योगी ने दिए निर्देश, सैटेलाइट से DM करेंगे निगरानी

इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 80 एकड़ में मल्टी-मॉडल कार्गो हब बनाया जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश और एनसीआर क्षेत्र को बड़ा आर्थिक लाभ होगा। पहले चरण में यह हब दो लाख टन कार्गो की क्षमता के साथ कार्य करेगा, जिसे बाद में 20 लाख टन तक बढ़ाया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि ‘उत्तर प्रदेश के विकास और परिवर्तन का प्रतीक’ बनने जा रहा है। इसके शुरू होने से पश्चिमी यूपी में निवेश, व्यापार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें- IGP में बोले सीएम योगी, सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त