सीएम योगी ने ‘नमो युवा रन’ को दिखाई हरी झंडी, युवाओं को दी नशे से दूर रहने की नसीहत

नमो युवा रन
नमो युवा रन मैराथन को हरी झंडी दिखाते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालिदास मार्ग से हरी झंडी दिखाकर किया। इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसका समापन 1090 चौराहे पर हुआ। इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी और कहा कि नशा विनाश का कारण बनता है।

यह भी पढ़ें- संत कबीर के नाम पर बनेगा वस्त्र एवं परिधान पार्क, CM योगी ने किया ऐलान

मैराथन के दौरान सीएम योगी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “नमो युवा रन के जरिए युवा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं, जो देश को आगे ले जाता है, लेकिन अगर युवा नशे की लत में पड़ते हैं, तो यह विनाश का कारण बनता है।” उन्होंने विश्व योग दिवस और खेलो इंडिया जैसे पहलों का जिक्र करते हुए फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की बात कही। योगी ने कोविड-19 के दौरान भारत के बेहतर प्रबंधन का भी उल्लेख किया और कहा कि अमेरिका में भारत की तुलना में चार गुना अधिक मौतें हुई थीं।

स्वास्थ्य और युवा भागीदारी पर केंद्रित

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक चलाया जा रहा है। ये आयोजन स्वास्थ्य और युवा भागीदारी पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री का मानना है कि यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो युवा भी स्वस्थ होंगे।” उन्होंने ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्यों को आपस में जुड़ा हुआ बताया और कहा कि स्वस्थ जीवन आत्मनिर्भरता की नींव है।

चलाए जा रहा सेवा पखवाड़ा

दरअसल ये आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से दो अक्टूबर 2025) के तहत हुआ। ‘नमो युवा रन’ उत्तर प्रदेश के 17 प्रमुख शहरों जिनमें लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं, में आयोजित किया गया।

आठ साल में लगे 240 करोड़ पौधे

वहीं सीएम योगी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल उत्तर प्रदेश में 36 करोड़ पौधे लगाए गए, और पिछले आठ सालों में कुल 240 करोड़ पौधों का रोपण किया गया है।

राष्ट्र प्रथम’ की भावना को बढ़ावा देना…

लखनऊ में आयोजित नमो युवा रन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक, संगठन महासचिव धर्मपाल और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राज्य महासचिव और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने किया।

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ कर बोले CM योगी, महिलाओं को हर स्तर पर मिलेगी सुरक्षा-सशक्तिकरण