आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोडीन कफ सिरप कांड के आरोपित बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और उसके साथी अमित टाटा को मंगलवार को लखनऊ की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कचहरी परिसर में जबरदस्त विरोध देखने को मिला और दोषियों को सजा-ए-मौत दिए जाने की तेजी से मांग उठी। अलोक अमित की पेशी के समय बड़ी संख्या में वकीलों ने आरोपितों के खिलाफ बच्चों के हत्यारों को फांसी दो जैसे कड़े नारे भी लगाए।
मिली जानकारी के मुताबिक कोडीन कफ सिरप कांड के आरोपितों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां वकीलों ने आरोपितो के खिलाफ बच्चों के हत्यारों को फांसी दो के जमकर नारे लगाए, जबकि दूसरा पक्ष आरोपितों के बचाव में उतर आया। हालात की गंभीरता देखते हुए, पुलिस ने संभावित हमले को टालने के लिए दोनों आरोपितो को लॉकअप से बाहर नहीं निकाला। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां रिमांड पर बहस हुई। हालांकि अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। पुलिस अफसरों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और अदालत परिसर की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- UP में कोडीन कफ सिरप के जानलेवा कारोबार की जांच के लिए SIT गठित, IG करेंगे अध्यक्षता
गौरतलब है कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने घोषणा की है कि कोडीन युक्त सिरप की तस्करी और फर्जी दस्तावेजों से बनी मेडिकल फर्मों के वित्तीय लेन-देन की जांच अब एक प्रदेश स्तरीय एसआइटी भी करेगी। इस विशेष जांच दल का प्रभारी आइजी स्तर का अधिकारी होगा।




















