विधि परामर्शी नहीं, कमेटी व VC की हरि झंडी के बाद ही खुल सकेगी अवैध बिल्डिंगों की सील

अवैध बिल्डिंगों की सील
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अवैध बिल्डिंगों की सील खोलने में होने वाले खेल पर लगाम लगाने को लखनऊ विकास प्राधिकरण में एक बार फिर नए अफसरों की भूमिका तय की गयी है। सीलिंग खोलने के लिए एलडीए उपाध्‍यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की जांच के बाद सील खोलने की रिपोर्ट उपाध्‍यक्ष को भेजी जाएगी। जहां से हरि झंडी मिलने के बाद ही भवनों की सील खोली जा सकेगी। आज से पहले तक बिल्डिंगों की सील खोलने की जांच व अनुमति विधि परामर्शी संजय कुमार शुक्‍ला की ओर से दी जाती थी।

सचिव की अध्‍यक्षता में कमेटी गठित

अवैध निर्माण को लेकर खराब हो रही एलडीए की छवि सुधारने के लिए वीसी ने आज सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्‍यक्षता में एक कमेटी गठित की है। कमेटी में सचिव के साथ ही सदस्‍य के तौर पर अपर सचिव व सीटीपी को रखा गया है। इसके अलावा जिस जोन की बिल्डिंग की सील खुलनी होगी उसके जोनल अफसर भी इसके सदस्‍य होंगे।

यह भी पढ़ें- मनमाने ढ़ग से सील खोलने व तारीख पर तारीख देने वाला खेल अब नहीं कर सकेंगे जोनल अफसर, अवैध निर्माणों की ठेकेदारी के खिलाफ एलडीए उपाध्‍यक्ष ने बढ़ाया पहला कदम

चार सदस्‍यों वाली कमेटी सील खोलने के लिए आने वाले प्रार्थना पत्रों की सभी बिंदुओं पर जांच कर तय करेगी की अवैध बिल्डिंग खोलना चाहिए या नहीं। कमेटी को अगर लगेगा की सील खोल देनी चाहिए तो मंजूरी के लिए यह अपनी रिपोर्ट उपाध्‍यक्ष को भेजेगी, जिस पर वीसी अंतिम निर्णय लेंगे।

शोर मचाकर सील, धीरे से डील

बताते चलें एलडीए प्रवर्तन के सातों जोन में बड़ी संख्‍या में ऐसी अवैध बिल्डिंगें है, जिन्‍हें एलडीए के इंजीनियर व जोनल अफसरों ने कभी अवैध बताकर सील कराया था। भवनों को सील करने के बाद मीडिया तक में प्रेस रिलीज व फोटो जारी कर अपनी कार्रवाई का ढिंढोरा पीट अवैध निर्माणकर्ताओं में दहशत भी बनाई गयी थी, लेकिन अधिकतर में बाद में किसी गुपचुप डील के जरिए न सिर्फ इन बिल्डिंगों की सील खोल दी गयी, बल्कि इनमें आज भी व्‍यवासायिक गतिविधियां करने दी जा रहीं। कहा जा रहा है ऐसे ही खेल पर लगाम लगाने के लिए आज वीसी ने कमेटी गठित कर दी है।

यह भी पढ़ें- हजारों वर्ग फिट में फैले अवैध निर्माण को फीनिशिंग के बाद सील करने पहुंचे LDA के इंजीनियर, फोटो भी खिचवाई
दो नए एक्‍सईएन को मिला चार्ज

कमेटी गठित करने के अलावा आज वीसी ने हाल ही में एई से प्रमोट होकर एक्‍सईएन बनें दो अधिशासी अभियंता को भी चार्ज दिया है। एक्‍सईएन नरेंद्र कुमार को अधियंत्रण जोन तीन तो अधिशासी अभियंता सुनील कुमार जैन को जोन छह की जिम्‍मेदारी दी है। यह दोनों जोन पहले अधिशासी अभियंता संजीव गुप्‍ता के पास थे।

यह भी पढ़ें- एलडीए के जोनल अफसर-इंजीनियरों से बोलीं कमिश्‍नर शिकायतों का न करें इंतजार, अवैध निर्माण पर शुरूआत में कर दें कार्रवाई, रियल स्‍टेट माफियाओं के मद्दगारों को चेताया