आरयू वेब टीम। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता एक पद वाले नियम के तहत उन्होंने ये कदम उठाया है। खड़गे ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
गौरतलब है कि उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में ये फैसला लिया गया था कि कोई भी व्यक्ति पार्टी में दो पदों पर नहीं होगा। यानी दूसरे पद से पहले किसी भी नेता को अपने मौजूदा पद से इस्तीफा देना होगा। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गहलोत के बाद दिग्विजय सिंह भी नहीं लड़ेगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, बोले, मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ लड़ने की सोच भी नहीं सकता
खड़गे ने 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद अब 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे। खड़गे का मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर से है, हालांकि खड़गे के पीछे गांधी परिवार का हाथ बताया जा रहा है, इसीलिए उनके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। जब उन्होंने नामांकन किया तो उनके साथ 30 प्रस्तावक मौजूद थे।