वोट बैंक की राजनीति के लिए सुल्‍तानों की जयंती मना रही कांग्रेस: मोदी

सुल्‍तानों की जयंती
जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने टीपू सुल्तान का नाम लिए बिना राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा उनकी जयंती मनाने पर कटाक्ष किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को जिसकी जयंती मनानी चाहिए उसकी तो ये मनाते नहीं, लेकिन, वोट बैंक की राजनीति के लिए सुल्तानों की जयंती मनाने तक पर आ गए हैं।

उन्‍होंने ये चित्रदुर्ग की वो धरती है जहां जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का यह मंत्र इस धरती में जीते-जागते अनुभव होता है। मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों के लिए जो हॉस्टल बनाए गए उनके बेड के पैसे मार लिए गये। ये लोग जीतने दिनों रहेंगे कुछ नहीं बचेगा।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक पहुंचे पीएम का राहुल पर पलटवार, बिना कागज पढ़ें 15 मिनट बोले तो बड़ी बात

पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने कुछ लोगों से पूछा कि ऐसे कैसे कांग्रेस के नेता हैं, जो बिस्तर में इतनी रुचि रखते हैं, तो मुझे किसी ने बताया कि यहां कांग्रेस के लोगों को बिस्तर के नीचे नोटों को छिपाने की आदत हो गयी है, इसलिए इन्हें बिस्तर में इतनी रुचि है।

सिर्फ डील वाली है कांग्रेस

उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं के आगे-पीछे बहुत सारे उपनाम टैग हो जाते हैं, लेकिन मैंने चित्रदुर्ग में जो सुना वह कहीं नहीं सुना, यहां एक मंत्री ऐसे हैं जिनके नाम के आगे दिल लिखते हैं, यानी जबतक ये डील नहीं करते हैं तब तक दिल से काम नहीं करते हैं। कांग्रेस ने दिल वाली है, न दलित वाली है यह सिर्फ डील वाली है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के किसानों से बोले मोदी, जो 70 साल में नहीं मिला वो 2022 तक मिलेगा

मोदी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके वेलफेयर के लिए सोचने को तैयार नहीं है, समय आ गया है उसके फेयरवेल का, जो वेलफेयर नहीं करते हैं उनका फेयरवेल पक्का होना चाहिए। उन्होंने लोगों से चित्रदुर्ग जिले से पूरी तरह कांग्रेस के सफाया कापे का आह्वान किया।

वहीं किसानों की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि यहां के किसानों ने अभाव व जलसंकट में जैसा काम किया वह प्रशंसनीय है। उन्होंने चित्रदुर्ग के किसानों की तारीफ की और केंद्र सरकार के द्वारा उनके लिए बनायी गयी योजना का जिक्र भी किया।

यह भी पढ़ें- लोगों के उत्‍साह ने जताया कि कर्नाटक में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू: मोदी