कांग्रेस के पूर्व मंत्री संजय सिंह और अमिता सिंह भाजपा में शामिल, सपा के इन दिग्‍गज नेताओं का भी हुआ BJP में स्‍वागत

संजय सिंह
सपा व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ स्वतंत्र देव सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. संजय सिंह और अमिता सिंह ने रविवार  को कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। आज बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस के इन दिग्‍गज नेताओं को बीजेपी की सदस्‍यता दिलाई।

वहीं हाल ही में बीजेपी के नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय में भाजपा की सदस्‍यता लेने वाले मुलायम सिंह यादव के करीबी व भाजपा के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष संजय सेठ, सपा के पूर्व सांसद नीरज शेखर व सुरेंद्र सिंह नागर का भी आज बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर स्‍वागत किया गया।

यह भी पढ़ें- नीरज शेखर ने राज्‍यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई दिग्‍गज रहें मौजूद

सपा व कांग्रेस के इन पांचों दिग्‍गज नेताओं के सैंकड़ों समर्थकों ने भी आज भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की। इस दौरान पांचों नेताओं का  भाजपा में स्‍वागत करते हुए स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सकारात्मक राजनीति की मीठी बयार चल रही है। आपके आने से पार्टी मजबूत होगी और बीजेपी की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

रोज नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रही भाजपा

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि राजनीति व्यापार नहीं सेवा है। भाजपा नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तपस्या एवं योगी आदित्यनाथ के कठोर परिश्रम से रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत के निर्माण में लगी है। हम सबको भी इसमें अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी, तभी देश खुशहाली व समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, कांग्रेस छोड़ भाजपा में होंगे शामिल

सदस्‍यता कार्यक्रम के दौरान

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश प्रवक्‍ता अशोक पाण्डेय, डॉ. चंद्रमोहन, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख तरूण कान्त त्रिपाठी, प्रदेश सहमीडिया संपर्क प्रमुख राकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला ने किया।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व नेता संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने थामा BJP का दामन