कांग्रेस का पलटवार, सरकारी कार्यक्रम को पीएम ने बना दिया राजनीतिक अखाड़ा

कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रायबरेली में कांग्रेस के साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधने के बाद अब कांग्रेस ने पीएम के कार्यक्रम पर ही सवाल उठाते हुए पलटवार किया है। कांग्रेस ने रविवार को कहा है कि रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री के विस्तार परियोजना का शुभारंभ करते हुए पीएम ने सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक मंच का अखाड़ा बना दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस आलोचना करके जो राजनीतिक मंच बनाया गया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील को लेकर राहुल का पलटवार, चौकीदार चोर है, साबित करके रहेंगे हम

अपने एक बयान में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि अच्छा होता भाजपा इस कार्यक्रम के बाद अपना कार्यक्रम करती और उसमें प्रधानमंत्री  जो चाहते, वह बोलते, लेकिन इस कार्यक्रम से साफ हो गया कि प्रधानमंत्री समेत भाजपा के तमाम नेता सरकारी कार्यक्रमों को अपनी रैली में बदल रहें, जबकि जनता के पैसे से होने वाले इन कार्यक्रमों में राजनीत नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- अब PAC प्रमुख ने कहा, सरकार ने राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट को किया गुमराह, CAG को बुलाएंगे

प्रदेश प्रवक्‍ता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने राफेल घोटाले के मामले में स्‍पष्‍टीकरण देने की जगह जनता को अपने भाषण में गुमराह ही करते रहें, ज‍बकि यूपी में आने के बाद भी बुलंदशहर में हुए दंगे के बारे में एक शब्द भी नहीं बोले।

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर प्रधानमंत्री का जवाब, देश को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस