आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन के चलते जहां वित्त विहीन शिक्षक वर्ग व कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है। वहीं कांग्रेस ने गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए इन्हें पेट पालने के लिए कम से कम पांच हजार रुपये महीने देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- SGPGI की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल के सहारे पुलिस पता लगाएगी वजह
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस न सिर्फ लोगों की जान ले रहा है, बल्कि लोगों के रोजी-रोटी का साधन भी छीन रहा। संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लल्लू ने कहा है कि भारत में करीब 20 करोड़ लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी अजीविका खो देंगे।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा बयान, कोरोना का एक भी केस बचा तो हम 15 अप्रैल तक लॉकडाउन खोलने की स्थिति में नहीं होंगे
साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते यूपी के मान्यता प्राप्त व गैर निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले वित्त विहीन शिक्षकों, सहायकों, सफाई कर्मचारियों, चपरासियों व अन्य कर्मचारियों की आर्थिक हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है।
यह भी पढ़ें- KGMU की जांच में मिलें 27 नए पॉजिटिव, यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 410, अब तक चार की मौत
लल्लू ने अपने पत्र में सीएम योगी को संबोधित करते हुए अंत में लिखा है कि ऐसे में मेरा आपसे निवेदन है कि इन सभी वर्ग के लोगों को जीविका पालन के लिए हर महीने कम से कम पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता हालात सामान्य होने तक करायी जाये।