कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार से पूछा, कफ सिरप केस में अब तक क्यों नहीं चला बुलडोजर?

अजय राय
मीडिया से बात करते अजय राय।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। अजय राय ने जानलेवा कफ सिरप कांड को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब विपक्षी नेताओं और विरोधियों पर बुलडोजर चलाने में सरकार देर नहीं करती तो फिर कफ सिरप मामले के आरोपितों पर अब तक बुलडोजर क्यों नहीं चला?

वाराणसी कैंप कार्यालय में प्रेसवार्ता कर अजय राय ने कहा कि पूरे मामले का मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल विदेश में बैठकर रील बना रहा है। केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। आखिर उसे संरक्षण कौन दे रहा है? अजय ने आगे कहा कि हम पूछ रहे हैं कि क्या बाबा जी के बुलडोजर को ठंड लग गई है?, क्या उसका तेल खत्म हो गया है या फिर ठंडी की छुट्टी पर भेज दिया गया है? यदि सरकार निष्पक्ष है तो कानून सबके लिए एक होना चाहिए। कांग्रेस इस जनविरोधी और माफिया-समर्थक रवैये के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी और दोषियों को सजा दिलाकर ही दम लेगी। हम मांग करते हैं कि पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर संग दुर्व्यवहार न किया जाए। यह सरकार भेदभाव करना बंद कर स्पष्ट कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें- जमीन खरीद के 26 साल पुराने मामले में पूर्व IPS एकाएक ट्रेन में गिरफ्तार, जेल जाने से पहले अमिताभ ठाकुर ने जताई अपनी हत्या की आशंका

हमला जारी रखते हुए अजय राय ने कहा हम उदाहरण के रूप में कह रहे है कि जब गोवा के लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड भाग गए थे, उसे गिरफ्तार कर भारत लाया गया। जब ये संभव है तो फिर नशीले कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल को भारत क्यों नहीं लाया जा सकता? ये प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। यहां तो डबल इंजन की सरकार को और संवेदनशील होना चाहिए।

की ये हैं मांगें-

नशीले कफ सिरप मामले के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

जिन-जिन लोगों के नाम इस घोटाले से जुड़े हैं, उन सभी के बैंक खातों की गहन जांच कराई जाए।

मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल को विदेश से भारत लाया जाए और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

अवैध रूप से कमाए गए पैसों से बनी करोड़ों रुपये की कोठियों और संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए।

गौरतलब है कि अजय राय ने जेल में बंद पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लेकर कहा था कि उन्होंने जहरीले कफ सिरप का मामला उठाया तो यूपी सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया। अमिताभ ठाकुर अपनी जान के खतरे की बात मीडिया से कह रहे हैं। वह बातें मीडिया तक न पहुंचे, इसके लिए पुलिस सीटी बजा कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई जो व्यक्ति सच बोल रहा है, सवाल पूछ रहा है, उसी को चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कोडीन कफ सिरप कांड: बर्खास्‍त सिपाही आलोक सिंह की आलीशान कोठी समेत ED ने की 25 ठिकानों पर छापेमारी