राजघाट पर कांग्रेस का प्रदर्शन और राहुल का अनशन, दलितों पर अत्‍याचार के उठाए मुद्दे

राजघाट परिसर
राहुल गांधी के साथ प्रदर्शन करते कांग्रेसी।

आरयू वेब टीम। 

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार की नाकामी के साथ ही संसद की कार्यवाही ठप होने और दलितों पर अत्याचार के खिलाफ राजघाट परिसर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी का नई दिल्‍ली के राजघाट परिसर में एक दिवसीय अनशन शुरु हो गया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहें आसमान, मोदी सरकार के चेहरे पर शिकन नहीं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ सभी राज्य और जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय अनशन किया। राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने महात्मा गांधी समाधि स्थल पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर अनशन की शुरुआत की। कार्यक्रम स्थल में मल्लिकार्जुन खड़गे, शीला दीक्षित, अशोक गहलोत, अजय माकन समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी को नहीं स्‍वीकारते मोदी, डरते हैं अच्छे दिन का शिगूफा फूट जाएगा: राहुल

दिल्ली में जहां राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाले, कावेरी मुद्दे, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने और दलितों के खिलाफ हो रहे हमले जैसे अहम विषयों पर संसद में चर्चा कराने में केंद्र सरकार की नाकामी के खिलाफ धरना दे रहे हैं।

वहीं एआईसीसी के महासचिव प्रभारी अशोक गहलोत ने इस बारे में सभी पीसीसी प्रमुखों, महासचिवों, प्रभारियों और कांग्रेस विधायक दलों के नेताओं को चिट्ठी भेज कर उपवास के आयोजन के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- मोदी करते हैं जनता से वादा तो काम नीरव जैसे उद्योगपतियों के लिए: राहुल