आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में दलितों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि यूपी में अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। दलित सर उठाकर नहीं जी पा रहें। सरकार उन्हें सुरक्षा देने में असमर्थ है। तनुज पुनिया ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है।
कांग्रेस सांसद ने आज एक प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में हमारे दलित समाज को प्रताड़ित किया जा रहा, दलित को दबाया जा रहा है। तनुज पुनिया ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है। प्रदेश में कई जिलों में दलित बच्चियों की बारात को रोका गया। ये अत्यंत चिंताजनक बात है।
उन्होंने कहा कि जैसा पहले होता था उसी तरह आज दलित दुल्हे को घोड़े पर चढ़ने नहीं दिया जा रहा है। तनुज पुनिया यही नहीं रूके उन्होंने इसके आगे कहा कि आज दुष्कर्म की घटनाएं पहले से ज्यादा देखने को मिल रही है। तनुज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दलितों को दबा रही है और उन्हें नौकरी से वंचित रख रही है। दलितों और पिछड़ों को सरकार में नौकरी नहीं दी जा रही है। जिससे साफ होता है कि योगी सरकार दलित विरोधी है।
कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि मथुरा, बिजनौर, मेरठ में अनुसूचित जाति के लोगो पर लगातार अत्याचार किया जा रहा। मेरठ में जो बारात पर हमला हुआ उसमे अपराधी बीजेपी का झंडा लगी गाड़ी से आए थे। अनुसूचित जाति के लोग सम्मान न पाए उनके खिलाफ लगातार अपराध हो रहे ये सरकार इस वर्ग को अशिक्षित और दबे कुचले रखना चाहती है। तनुज पुनिया ने जातिगत जनगणना कराये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- गैंगरेप की शिकार युवती के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले राहुल, उत्तर प्रदेश में दलितों के लिए न्याय की उम्मीद तक रखना नामुमकिन
कांग्रेसी सांसद ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हम इस लड़ाई को लड़ेंगे। हम हर हाल में सरकार को हटाने का काम करेंगे। पुलिस आज सरकार के इशारे पर काम कर रही है। एनसीआरबी की रिपोर्ट को सरकार छुपा रही है। जहां भी दलितों के साथ घटनाएं घट रही है वहां कांग्रेस का डेलिगेशन जा रहा है मैं भी जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए तमाम कार्य हमारे डेलिगेशन द्वार किए जा रहे हैं।