भाजपा नेताओं की मिलीभगत से UP में हो रहे अवैध कब्जे, कार्रवाई में योगी सरकार फेल: बृजलाल खाबरी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज का गेट बन्द कराने का आरोप लगा कांग्रेस ने शुक्रवार को योगी सरकार को निशाने पर लिया है। यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि योगी सरकार जब से सत्ता में आयी है पूरे यूपी में चाहे वह गरीबों की जमीन हो, विद्यालय हो, सरकारी जमीन हो, सरकारी संरक्षण में भाजपा नेताओं की मिलीभगत से अवैध कब्जे का खेल बदस्तूर जारी है। बुलडोजर सिर्फ गरीब जनता की गाढ़ी कमाई पर चला है किन्तु ऊंची पहुंच वालों पर योगी सरकार कोई भी कार्यवाही करने में विफल रही है।

तंज कसते हुए बृजलाल खाबरी ने कहा कि जिस प्रकार लखीमपुर खीरी में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के द्वार को एक स्थानीय दबंग कालोनाइजर द्वारा संघ के बड़े पदाधिकारी की मिलीभगत से बन्द कर दिया गया। इससे योगी सरकार की सबका साथ-सबका विकास का खोखला नारा उजागर हो गया है। यूपी भय में इसी तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ लम्बे चैड़े दावे करने में जुटी हुई है।

हमला जारी रखते हुए यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व में विद्यालय के द्वार को बन्द किये जाने का विरोध स्थानीय जनता, सामाजिक कार्यकर्ता और अभिभावकों द्वारा लगातार किये जाने से प्रशासन ने गेट को बंद करने के काम को रूकवा दिया था, लेकिन शीतकालीन छुट्टी में दबंगों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य की आवाज को संघ के बड़े पदाधिकारी के दबाव में बन्द करवाकर गेट बन्द करवाकर अवैध कब्जा कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर बोली कांग्रेस, प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए, क्या यही है बेहतर माहौल

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि वह तत्काल इस घटना का संज्ञान लेकर दबंगों द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बन्द किये गये गेट को खुलवाकर दबंगों और दबंगों को संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यदि अविलम्ब विद्यालय का गेट नहीं खुलवाया गया और अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करने को मजबूर होगी।

यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, बैठक कर बनाई ये रणनीति