वाराणसी पहुंची स्‍मृति ईरानी के काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका, हाथरस कांड पर मांगा इस्‍तीफा

आरयू ब्‍यूरो, वाराणासी। उत्तर प्रदेश हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वाराणसी में हाथरस केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कार को रोक दिया है। प्रदर्शकारियों ने देश में बढ़ते यौन उत्पीड़न के मामलों पर उनके इस्तीफे की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी के काफिले को रोक नारे लगाते हुए कहा, “स्मृति वापस जाओ! स्मृति ईरानी इस्तीफा दें।” जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्‍मृति ईरानी को काले झंडे दिखाने के साथ ही चूड़ी भी देने की कोशिश की। वहीं इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के नौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी हाथरस इंसाफ के लिए नहीं राजनीति के लिए जा रहे हैं। राहुल गांधी को एक फोन गहलोत को भी करना चाहिए। स्मृति ईरानी ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिलेगा। मैंने सीएम योगी से बात की है। उन्होंने न्याय का भरोसा दिया है। एसपी पर कार्रवाई हो गई है। एसआइटी जांच चल रही है। एसआइटी की रिपोर्ट आने के बाद सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप कांड पर मचे बवाल के बीच CM योगी ने कहा, माता-बहनों के सम्मान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित

स्मृति ने कहा कि मुझे लगता है कि स्वतंत्र देश ने जनता कांग्रेस के हथकंडों को भलीभांति समझा है। कोई भी नेता किसी भी विषय में राजनीति करना चाहता है तो मैं उसे रोक नहीं सकती है, लेकिन जनता समझती है कि हाथरस में कूच उनकी अपनी राजनीति के लिए है न कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने हाथरस गैंगरेप केस में गठित की SIT, फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस