आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। विभाकर शास्त्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। विभाकर ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
विभाकर ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद बीजेपी के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि, “भाजपा ने लाल बहादुर शास्त्री के विजन को आगे बढ़ाया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में “जय जवान, जय किसान” के विजन को मैं और आगे लेकर जाऊंगा।” उन्होंने आगे कहा कि, “इंडिया गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी को हटाना है…राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है?”
इससे पहले विभाकर शास्त्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी! आदरणीय महोदय, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं। इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही विभाकर शास्त्री भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस को एक और झटका, मिलिंद-बाबा सिद्दीकी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा
बता दें कि, एक हफ्ते में कांग्रेस को यह दूसरा झटका है। लोकसभा चुनाव अब करीब है ऐसे में नेताओं एक को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी तेज होता दिख रहा है। इसके पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी।