बीजेपी में शामिल हुए आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत, कभी अखिलेश पर लगाया था संगीन आरोप

फसाहत अली
बूथ सम्‍मेलन को संबोधित करते प्रदेश अध्‍यक्ष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रामपुर विधानसभा उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ऊर्फ शानू ने सपा से किनारा कर लिया है। फसाहत ने सपा के खिलाफ ही बिगुल फूंकते हुए आज भाजपा की सदस्‍यता की ग्रहण की है।

बताते चलें कि आजम खान के जेल में रहने के दौरान भी फसाहत ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि अखिलेश आजम खान से मिलने जेल भी नहीं गए। यूपी विधानसभा चुनाव में चुनाव में मुसलमानों की वजह से सपा को 111 सीट मिलीं लेकिन फिर भी अखिलेश हमारे नहीं हुए।

यह भी पढ़ें- मैनपुरी, रामपुर व खतौली उपचुनाव के उम्‍मीदवारों का भाजपा ने किया ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

भाजपा के रामपुर विधानसभा प्रत्‍याशी आकाश सक्सेना के चुनाव कार्यालय पर आज आयोजित एक कार्यक्रम में फसाहत व उनके दर्जनों समर्थकों को बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कराई।

अब रामपुर में कमल खिलाने का काम करेंगे

बीजेपी में शामिल होने के बाद फसाहत अली ने कहा कि हम सभी मिलकर अब रामपुर में कमल खिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की सभी योजनाओं में बिना पक्षपात के सभी को बराबर लाभ मिला है।

यह भी पढ़ें- मीडिया प्रभारी फसाहत का संगीन आरोप, अखिलेश नहीं चाहते जेल से बाहर आएं आजम खान, हमें बना दिया भाजपा का दुश्मन

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, पैक्सपेड के चेयरमैन सूर्यप्रकाश पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर सिंह समेत भाजपा के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ता को अपने बूथ पर डटकर एक-एक वोट डलवाना

वहीं आज रामपुर में आयोजित बूथ अध्‍यक्ष सम्‍मेलन को भी बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष ने संबोधित किया। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” के मंत्र पर काम करते हुए रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में कमल खिलाकर इतिहास रचने का काम करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता को अपने बूथ पर डटकर एक-एक वोट डलवाना है। कोई मतदाता ऐसा न हो, जो अपने मताधिकार का प्रयोग न कर सके।

यह भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने नामांकन दाखिल कर कहा, सिर्फ आजम खान की देन है रामपुर का विकास