आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना के नए ओमाइक्रोन वैरिएंट को लेकर लखनऊ में सतर्कता बढ़ाई जा रही है। रविवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात बैठक बुलाकर सावधानियों से जुड़े निर्देश दिए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि नए वेरिएंट का संक्रमण अफ़्रीकी देशों से शुरू हुआ है। इसलिए हमे मुख्य रूप से एयरपोर्ट पर अधिक से अधिक सतर्कता बरतनी है ताकि यह वेरिएंट हमारे यहां न फैल सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि नया वेरिएंट विशेषज्ञों के अनुसार यह 60 से ऊपर आयु वर्ग और क्रोम ऑर्बिट लोगो को अत्यधिक प्रभावित करता है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस वैरिएंट को जनपद में फैलने से रोकना है। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में यह निर्देश दिए गए।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जिलाधिकारी को बताया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यत दुबई, शारजाह, अबु धाबी, मस्कट, ओमान, रियाद, जद्दाह, दम्माम, कुवैत और जॉर्डन की डायरेक्ट फ्लाइट आती है। बताया गया कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रतिदिन लगभग नौ फ्लाइटस आती है जिसमे लगभग 1800 यात्री जनपद में दाखिल होते है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विदेशो से आने वाली सभी फ्लाइट्स के यात्रियों का निशुल्क आरटीपीसीआर टेस्ट कराना सुनिश्चित कराया जाए। आरटीपीसीआर टेस्ट में यात्री का नाम लोकल पता, स्थायी पता, सही मोबाईल नम्बर आदि विवरण को दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस की होगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया गया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर नए वेरिएंट प्रभावित राज्यो जैसे मुम्बई, दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरू, कोचीन, अहमदाबाद, जयपुर आदि से फ्लाइट आती है। डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 25 फ्लाइटस आती है, जिसमे लगभग 4500 यात्री जिले में दाखिल होते है।
डीएम ने कहा कि उक्त राज्यो से आने वाली समस्त फ्लाइट्स के यात्रियों की सघन थर्मल स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए। लक्षण वाले यात्रियों का निशुल्क आरटीपीसीआर टेस्ट कराना सुनिश्चित किया जाए। थर्मल स्क्रीनिंग के लिए चार काउंटर की व्यवस्था करते हुए दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाए।
डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रीयो का औचक आरटीपीसीआर टेस्ट कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी दशा में इस संक्रमण को फैलने न दिया जाए। लखनऊ आने वाले सभी यात्रियों की 15 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए।