कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में मिले 1150 मामले, चार संक्रमितों की मौत

कोरोना वायरस का खतरा

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसने लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। रविवार को बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के एक हजार से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि चार मौतें भी हुईं हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 1,150 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इसी अवधी में चार मरीजों की मौत भी दर्ज की गईं हैं। जिसके बाद सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से कुल मौतें 521751 हो गई हैं।

वहीं देशभर में वर्तमान में सक्रिय मामले की बात की जाए तो ये संख्या 11,558 हो गई है, जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है। शनिवार को 954 लोगों ने कोरोना से रिकवर किया। वहीं शनिवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 8646 लोगों की जांच की गई, जिसमें आरटीपीसीआर से 6638 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 2008 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण की जांच दर 5.33 फीसदी रही।

यह भी पढ़ें- नोएडा-गाजियाबाद में कोरोना बढ़ने पर CM योगी का अफसरों को निर्देश, अलर्ट मोड पर रखें NCR के जिले

कोरोना को लेकर अब तक 37549472 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 772 मरीजों का उपचार जारी है, जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 59 मरीज इलाज के लिए भर्ती है, जिसमें 30 संदिग्ध मरीज है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या आठ है। आईसीयू में 11 मरीज और वेंटिलेटर पर एक भी मरीज भर्ती नहीं है।

यह भी पढ़ें- WHO की चेतावनी, कोरोना को लेकर अभी भी बरतें पूरी एहतियात