आरयू वेब टीम। देशभर में पैर पसार रहे कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को 471 के करीब पहुंच गई है। जिनमें से 42 सेे ज्यादा विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं इसके कारण देश भर में अब तक नौ मौतें हो चुकी है और 34 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 24 घंटे में 70 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं।
यूपी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक यूपी में 33 मामले सामने आ चुके थे, जिसमें से 11 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना वायरस से संक्रमित फिर दो मामले आए सामने, UP में पॉजिटिव केस की संख्या हुई 33, जौनपुर को भी किया गया लॉकडाउन
दूसरी ओर आज कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीसरी मौत होने से देश भर में अब तक मरने वालों का आकंड़ा बढ़कर नौ हो गया है। महाराष्ट्र में सोमवार को 68 वर्षीय एक विदेशी नागरिक ने दम तोड़ा है। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के 89 मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई 341, मुंबई-पटना में दो की मौत, मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि फिलीपींस के एक 68 वर्षीय नागरिक की मौत हुई है। शुरू में वह कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन बाद में निगेटिव हो गया। वहीं, कस्तूरबा अस्पताल ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 68 वर्षीय नागरिक को 13 मार्च को भर्ती किया गया था। जिसकी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है।
यह भी पढ़ें- कोरोना के खौफ से बरेली में युवक ने ट्रेन के सामने कूद तो हापुड़ में दूसरे ने गला काटकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में अब तक विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्लासेज स्थगित
35 हजार लोगों पर नजर
कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में ऐसे 35 हजार लोगों की पहचान की गई है, जो एक मार्च 2020 के बाद विदेश से लौटे हैं और दिल्ली में रह रहे हैं। इन सबका 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना सुनिश्चित किया जाएगा। इन लोगों के संपर्क में भी जो लोग आए, उन्हें भी 14 दिन तक घर में रहना होगा।