कोरोना वायरस से निपटने को चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री ने UP के 51 मेडिकल कॉलेज के साथ बैठक कर कहा, आइसोलेटेड बेड तैयार कर कल तक भेजें रिपोर्ट

51 मेडिकल कॉलेज
अधिकारियों के साथ बैठक करते सुरेश खन्ना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोन वायरस के खतर से निपटने के लिए योगी सरकार ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। सोमवार को यूपी के  चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यूपी के 51 मेडिकल कॉलेजों के प्रधनाचार्यो एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश देने के साथ ही उनकी तैयारियों के बारे में भी जाना।

सुरेश खन्‍ना ने 24 राजकीय एवं 27 प्राइवेट मेडिकल कालेजों के प्रधनाचार्यो एवं प्रतिनिधियों से बातचीत करने के साथ ही निर्देश दिए किए बड़े मेडिकल कॉलेजों में 200 आइसोलेटेड बेड तथा 500 क्वॉरेंटाइन तथा छोटे मेडिकल कॉलेजों को न्यूनतम 20 आइसोलेटेड बेड स्थापित किए जाए। जिससे कि आवश्‍यकता पड़ने पर कोरोना वायरस से निपटने में किसी प्रकार की दिक्‍कत न हो। साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया है कि इस काम को पूरा कराकर कल तक रिपोर्ट लखनऊ भेजें।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी, देश में मिलें 415 केस पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा भी बढ़कर हुआ आठ

इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इसे गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 16 जनपदों को लॉक डाउन किया गया है। सरकार का हर संभव प्रयास है की इसके प्रसार को रोका जाए। मेरा मानना है कि सरकार द्वारा जो कदम उठाए गए हैं, उससे इसके प्रसार रोकने में काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- कोरोना के खौफ से बरेली में युवक ने ट्रेन के सामने कूद तो हापुड़ में दूसरे ने गला काटकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें

इस दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा राजनीश दूबे एवं महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के अलावा संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- वाराणसी, लखनऊ सहित UP के इन 16 जिलों में कल से लॉकडाउन, CM ने जारी किए जरूरी निर्देश, जनता से अपील भी की