एक किलोमीटर भी नहीं दौड़ सका कराड़ों रूपये का समाजवादी विकास रथ

samajwadi vikas rath
खराब होने के बाद लोहिया पथ पर खड़ा समाजवादी विकास रथ। फोटो - आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। जिस समाजवादी विकास रथ की खूबियों के चर्चें कई दिनों से सुर्खियों और लोगों की जबान पर थे। उस हाईटेक रथ ने सीएम अखिलेश यादव को एैन मौके पर धोखा दे दिया। आज सुबह समाजवादी विकास रथ को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुछ दूरी पर स्थित लोहिया द्वार पार करते ही रथ की हाइड्रालिक लिफ्ट से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद रथ सड़क पर ही खड़ा हो गया। सीएम की मौजूदगी में बीच सड़क रथ रुकते ही अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। हड़बड़ी में रथ को ठीक करने के इंतेजाम किये जाने लगे, लेकिन बात नहीं बन सकी। करीब आधा घंटे इंतेजार के बाद सीएम अपनी सरकारी कार से आगे की विकास यात्रा के लिए रवाना हो गए। इस घटना से यात्रा की तैयारी करने वालों पर सीएम की गाज गिरना तय माना जा रहा है।

पूरे दिन लगता रहा जाम

बीच लोहिया पथ पर समाजवादी रथ खड़ा होने से रह-रहकर जाम लगता रहा। इस दौरान लोग अपनी गाडि़यां रोककर भी रथ को निहारते रहे। कुछ रहागीरों ने विकास रथ खराब देख चुटकी भी ली। रथ के आसपास सफारी सूट पहने खड़े सुरक्षाकर्मियों द्वारा र्दुव्‍यवहार किए जाने की शिकायत भी कई लोगों ने पत्रकारों से की। शाम को सड़क से रथ को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई।

मर्सिडीज बेंज ने तैयार किया है हाईटेक रथ

सीएम का विकास रथ वर्ल्‍ड फेमस मर्सिडीज कंपनी ने तैयार किया है। रथ रूपी बस में मिनी हाईटेक ऑफिस, हाईड्रालिक लिफ्ट, हॉटलाइन, 4 जी स्‍पीड इन्‍टरनेट, बुलेट प्रूफ शीशे, फ्रेश होने और रेस्‍ट करने की सुविधा समेत कई अन्‍य खूबियां जोड़ी गई है। इसकी कीमती आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है। हालांकि ज्‍यादातर लोग इसकी कीमत पांच से दस करोड़ तक आंक रहे है।

सपाईयों ने ही रोक दिया साइकिल का रास्‍ता

hording on cycle track
सीएमएस तिराहे के पास सपाईयों के अतिक्रमण का शिकार साइकिल ट्रैक। फोटो – आरयू

दूसरी ओर मुख्‍यमंत्री को खुश करने के लिए अति उत्‍साहित सपाईयों ने गोमतीनगर समेत कई इलाकों में साइकिल का ही रास्‍त रोक दिया। सड़को समते अन्‍य जगाहों को होर्डिंग पोस्‍टर से रंगने के बाद सपाईयों ने धनबल दिखाने के लिए साइकिल ट्रैक पर भी होर्डिंग, बैनर लगवारक रास्‍ता पैक कर दिया। ट्रैक पर कभी-कभार चलने वाले लोग भी आज साइकिल को सड़कों पर दौड़ा रहे थे। बता दे कि साइकिल ट्रैक खुद सीएम का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। जिसके लिए सिर्फ लखनऊ में ही अरबों रूपये खर्च किये गये है।