आरयू वेब टीम। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार बयान देकर चर्चा में आयी बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत फिर से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। अब मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने कंगना पर लोगों को भड़काने, नफरत फैलाने व बॉलीवुड को बदनाम करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के बाद दिया है।
कंगना द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान और ट्विट को लेकर बांद्रा कोर्ट में मुन्ना वराली और कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ ने याचिका दायर कर कहा है कि कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी तक, हर जगह वह बॉलीवुड के खिलाफ बोल रहीं। वह लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का अड्डा बता रही हैं।
याचिका में कंगना पर यह भी आरोप लगाया गया है कि कंगना ने बॉलीवुड के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा की है। वह लगातार आपत्तिजनक ट्वीट कर रही हैं जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं।
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह की मौत को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने जांच में किया हत्या से इनकार
असल में, इस सिलसिले में बांद्रा पुलिस स्टेशन ने कंगना के खिलाफ संज्ञान लेने से मना कर दिया। जिसके बाद याचिकाकर्ता ने मामले में जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अब बांद्रा कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
शिकायतकर्ता का कहना है कि कंगना की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हिंदू और मुस्लिम को लेकर भारी सांप्रदायिक नफरत देखने को मिली। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने काम करना बहुत मुश्किल भरा रहा है।
यह भी पढ़ें- Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद कंगना रनौत ने गृहमंत्री अमित शाह का जताया आभार
साथ ही शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर उसने फिल्म इंडस्ट्री के तमाम हिन्दू और मुस्लिम फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया, लेकिन कभी कोई भेदभाव महसूस नहीं हुआ, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये कंगना लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों को हिंदू-मुस्लिमों के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा कंगना बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को ड्रग्स का लती, हत्यारा और भाई-भतीजावाद में लिप्त भी बता चुकी हैं। ये ट्वीट बॉलीवुड के भीतर और आम जनता में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं।