आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के पालघर के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शुक्रवार को आग लगने से 13 कोरोना मरीजो की मौत हो गई। विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डॉ. दिलीप शाह के अनुसार, तड़के करीब तीन बजे एसी में से अचानक आग नीचे गिरी। आइसीयू में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हुई है। गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आग करीब 03.15 बजे विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आइसीयू वार्ड में एयरकंडीशनर में विस्फोट होने से लगी। आइसीयू वार्ड में 17 मरीज भर्ती थे। घटना में 13 मरीजों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया।
यह भी पढ़ें- मुंबई के मॉल में चल रहे कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, दस मरीजों की दर्दनाक मौत
घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी और दस दिन में रिपोर्ट लेकर दोषियों पर कार्रवाई होगी। वहीं मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। बाकी मरीजो को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने साफ आदेश दिए हैं कि दोषी पाए जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
घटना पर प्रधानमंत्री ने जायाता दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी है।
गौरतलब है कि हाल फिलहाल अस्पतालों में आग लगने और ऑक्सीजन लीक होने जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले दिनों नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया जिससे ऑक्सीजन सप्लाई करीब 30 मिनट तक रूकी रही। इस घटना के कारण ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई है।