ऑटो ओवरटेक विवाद में मनबढ़ क्रेटा चालक ने बचाव करने आए लोगों पर भी चढ़ाई कार, टीचर समेत तीन घायल

क्रेटा चालक
हादसे के बाद मौके पर खड़ी कार।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में शनिवार शाम एक कार चालक ने विवाद के बाद कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में शिक्षिका समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मनबढ़ युवक अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल शिक्षिका की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार को सीज कर दिया और युवक को तलाश करने की बात कह रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब पांच बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा एक क्रेटा कार सवार युवक बंथरा कस्बे में पहुंचा। उसने ओवरटेकर करने को लेकर एक ऑटो को रुकवाकर उसके चालक के साथ मारपीट की। ऑटो चालक को पिटता देख वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। इस पर कार चालक उनपर भी भड़क गया और उनसे मारपीट करने लगा।

वहीं देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद खुद को भीड़ से घिरता देख कार चालक ने अपनी गाड़ी स्टार्ट की और लोगों को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया। लोगों ने कार पर ईंट-पत्थर चलाया। इसके बावजूद कार चालक ने अपनी गाड़ी आगे-पीछे कर लोगों पर चढ़ाने का प्रयास करता रहा। क्रेटा कार की चपेट में आने से सरोजनीनगर के गौरी निवासी स्कूटी सवार शिक्षिका दिव्या वर्मा, बंथरा निवासी सुशील गुप्ता (50) और गुड्डू (55) घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ओवर स्‍पीड ट्रक ने मारी टक्‍कर, छह की मौत, 13 घायल

वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को घेरने का प्रयास किया और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। बंथरा पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

इस संबंध में बंथरा प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने मीडिया को बताया कि ओवरटेक को लेकर कार चालक और ऑटो चालक से विवाद हुआ था। लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो कार चालक ने उनसे भी मारपीट की। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कार ने डिवाइडर से टकराकर श्रमिकों को रौंदा, चार की मौत