आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 15 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले वन-डे क्रिकेट मैच के लिए शुक्रवार दोपहर भारत व दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राजधानी लखनऊ पहुंचें।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी मास्क पहन रखे थे। एयरपोर्ट से होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों ने सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर हाथ साफ किए। वहीं एयरपोर्ट से दूसरी बस से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी होटल पहुंचें थे।
वहीं इन सबके बीच शुक्रवार की शाम बीसीसीआइ ने क्रिकेट मैच को रद्द करने की घोषणा की है। लखनऊ पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही बीसीसीइ के इस फैसले ये सकते में आए खिलाड़ी शुक्रवार की देर रात तक होटल में अपने वापस लौटने की प्लानिंग कर रहे थे।
दूसरे वनडे के साथ ही बीसीसीआइ ने अगामी 18 मार्च को कोलकाता में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच समेत इस सीरीज को ही रद्द करने का ऐलान किया है। बीसीसीआइ के अनुसार तीन वनडे मैच खेलने के लिए दक्षिण आफ्रीक की टीम बाद में भारत का दौरा करेगी।
इससे पहले बारिश के चलते सीरीज का पहला मैच भी रद्द हो चुका था, जबकि कोरोना वायरस के खतरे के चलते लखनऊ व कोलकाता में खेला जाने वाला यह दोनों ही मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में होने वाला था।
हालांकि सीरीज रद्द होने के बाद अब समझा जा रहा है कि कोरोना वायरस का प्रकोप समाप्त होने के बाद ही भविष्य में भारत-साउथ आफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच खेला जा सकेगा।
वहीं दोनों देशों के क्रिकेट खिलाडि़यों की सुरक्षा के मद्देनजर आइपीएस अफसर अमित कुमार समेत पुलिस के तमाम अधिकारी एयरपोर्ट से लेकर उनके ठहरने के होटल तक चौकसी बनाएं रहें।
सीरीज रद्द होने से पहले 29 मार्च से शुरू होने वाले आइपीएल 2020 को कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते अब 29 मार्च से शुरू नहीं हो सकेगा IPL 2020
BCCI : क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के साथ BCCI ने कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप को देखते हुए एकदिवसीय श्रृंखला को टालने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका 3 वन-डे खेलने के लिए बाद में भारत का दौरा करेगा। #Coronavirus https://t.co/HLlkxIrJCA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2020