आरयू ब्यूरो, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इसके लिए पीएम मोदी ने शनिवार को वाराणसी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है।
पीएम ने कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है।
क्रिकेट मैचों की बढ़ने वाली है संख्या
मोदी ने कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।
देश की सोच में आए बदलाव
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां हुए बदलावों का भी साक्षी बना हूं। सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान जो उत्साह यहां रहता है, उसकी जानकारी भी मुझे मिलती रहती हैं। हमारा प्रयास वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देने का है। इसी सोच के साथ इस नए स्टेडियम के साथ ही सिगरा स्टेडियम पर भी करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। खेलों में आज भारत को जो सफलता मिल रही है, वो देश की सोच में आए बदलाव का परिणाम है। हमने स्पोर्टस को युवाओं की फिटनेस, रोजगार और उनके करियर से जोड़ा है।’
यह भी पढ़ें- #G20Summit2023 में बोले प्रधानमंत्री मोदी, ये वो समय जब सालों पुरानी चुनौतियां मांग रहीं समाधान
स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला
गांजरी, राजातालाब में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) इस परियोजना पर लगभग 331 करोड़ रुपये खर्च करेगा। स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था के लिए डिजाइन विकसित किए गए हैं। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों को बैठाने की होगी और इसके निर्माण में कम से कम 30 महीने लगेंगे।
ये रहे शामिल
मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। इस दौरान सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी उपस्थित रहे।