आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पत्नी से झगड़ा होने के बाद आज भोर में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने मडि़यावं इलाके के घैला पुल से गोमती में दो मासूम बेटों के साथ छलांग लगा दी। किसी तरह पानी से बाहर निकले सात वर्षीय बड़े बेटे ने रहागीरों को घटना की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से डिप्टी कमांडेंट और उनके दूसरे बेटे को तलाश करवाया तो दोपहर करीब दो बजे चार वर्षीय बेटे की लाश पानी में मिली, जबकि रात तक डिप्टी कमांडेंट का पता नहीं चल सका था। हालांकि तैराकी जानने की वजह से लोग यह भी अंदाज लगा रहे थे कि हो सकता है कि वह तैरकर बाहर निकल गए हो। घटना की जानकारी लगने पर सीआरपीएफ के अफसर भी मौके पर पहुंचे थे।
घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मलिहाबाद के जगदीशपुर निवासी विश्वंभर दयाल सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के रूप में बिजनौर में तैनात हैं। उनका कल किसी बात को लेकर दिन और रात में पत्नी से झगड़ा हुआ था।
जिसके बाद वह आज भोर में अपने सात वर्षीय बड़ें बेटे तेजस छोटे बेटे वंश को लेकर घैला पुल पर पहुंचे और गोमती में छलांग लगा दी। इसी बीच वंश और विश्वंभर तो पानी में डूब गए, लेकिन तेजस जहां गिरा संभवता वहां पानी कम होने की वजह से वह बच गया। जिसके बाद गोमती से बाहर निकले तेजस ने रहागीरों को इसकी जानकारी दी।
वहीं इंस्पेक्टर मडि़यांव ने दोपहर में बताया कि पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा होता था इसका पता नहीं चल सका है, इसके अलावा किसी की ओर से कोई तहरीर भी अभी नहीं दी गयी है।
फिलहाल गोताखोरों की टीम लगाकर पिता की नदी में तलाश करायी जा रही है। दूसरी ओर घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे विश्वंभर के परिजनों में कोहराम मचा था।