आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो अकसर ही विदेशों से सोना व अन्य वस्तुओं की तस्करी कर लाते रहते हैं। वहीं तस्करी का एक और मामला लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सामने आया है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल तस्करी का सोना लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे एक तस्कर को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला कि एयरपोर्ट से सोना बाहर निकलवाने वाले में कस्टम का एक हवलदार भी शामिल है। जिसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया है। तस्कर के पास से नौ किलो सोना मिला है। जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ बताई जा रही है। यह सोना सऊदी अरब के रियाद से आने वाली फ्लाइट से लाया गया था।
डीआरआइ अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि, सऊदी की राजधानी रियाद से आने वाली फ्लाइट से सोना लखनऊ लाने की जानकारी मिली थी। इसपर टीम सुबह से ही अलर्ट थी। फ्लाइट आने के थोड़ी देर बाद एक पैसेंजर बाहर आया और पोर्टिकों में खड़ी एसयूवी कार में बैठ गया। उसके बैठते ही कार तेज रफ्तार में भागने लगी। टीम ने पीछा करके गाड़ी को आगरा एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया। तलाशी में सोने के 77 बिस्किट मिले, जो बेल्ट व अंडरवियर में बनी जेब में रखे गए थे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा गया तस्कर, 26 लाख का सोना बरामद, तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश
अफसरों के मुताबिक, सोने का वजन नौ किलो है। इसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए है। पकड़े गए हैंडलर ने बताया कि उसे यह सोना मुजफ्फरनगर पहुंचना था। उसने बताया कि कस्टम के एक हवलदार की मदद से सोना एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया था। इसपर टीम ने हवलदार को भी गिरफ्तार कर लिया। मेन तस्कर को पकड़ने के लिए एक टीम मुजफ्फरनगर रवाना हो गई है।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि इतनी कड़ी चौकसी के बावजूद महज 20 से 30 प्रतिशत सोना ही पकड़ में आता है। यानी अंदाजन हर साल अरबों रुपए के सोने की तस्करी हो रही है।