आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हो रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले ही दिन भारतीय वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। वहीं इससे पहले पी गुरूराजा ने सिलवर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। उम्मीद के अनुसार मीरा बाई ने 86 किलोग्राम वजन उठाकर अपना ही रिकॉर्ड दो बार तोड़ा।
यह भी पढ़ें- वेटलिफ्टर गुरूराजा ने CWG 2018 में सिल्वर मेडल जीत खोला भारत का खाता
पूरी तरह से तैयारी के साथ मैदान में उतरी मीरा बाई चानू ने अपने पहले प्रयास में 80 किलोग्राम वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड अगस्तानिया के नाम था जिन्होंने 77 किलोग्राम वजन उठाया था।
वहीं मीरा बाई ने दूसरे प्रयास में भी बड़ी आसानी से 84 किलोग्राम वजन उठा दिया। इसके साथ ही कुछ देर पहले ही बनाए गए अपने 80 किलोग्राम वाले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने तीसरी और आखिरी कोशिश में 86 किग्रा वजन उठा लिया और इसके साथ ही आज एक बार फिर उन्होंने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।