आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
खेल प्रेमियों के लंबे इंतजार के बाद आज ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुयी। कैरारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रिंस चार्ल्स ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने की औपचारिक घोषणा की।
उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण ऑस्ट्रेलिया की प्राचीन परंपरा ‘स्मोकिंग सेरेमनी’ रही। इस मौके पर केरारा स्टेडियम को नीले रंग में रंग दिया गया और समुद्र तट जैसा मंच तैयार किया गया था।
यह भी पढ़ें- U19 WC: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत ने चौथी बार जीता वर्ल्ड कप
उद्घाटन समारोह में 71 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न देशों के कलाकारों ने भी रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ओपनिंग सेरिमनी में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के दौरान सबसे पहले स्कॉटलैंड के दल ने स्टेडियम में प्रवेश किया। इसके बाद इंग्लैंड, साइप्रस और जिब्राल्टर के दल आए। भारतीय दल की ध्वजवाहक स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रहीं। दल में शामिल भारतीय ऐथलीट्स और अधिकारियों ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें- जूनियर वर्ल्डकप हॉकी: बेल्जियम को 2-1 से हराकर भारत बना वर्ल्ड चैम्पियन
बता दें कि गेम्स में भारत समेत कुल 71 देश भाग ले रहे हैं। इस बार के खेलों में 275 आयोजन किये जाएंगे जिसमें विभिन्न देशों के 6500 ऐथलीट्स हिस्सा लेंगे।