‘डाना’ चक्रवात का खौफ, 178 ट्रेनें रद्द, तटीय क्षेत्र में मुस्तैद रहेगी टीम

चक्रवाती तूफान
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू वेब टीम। तूफान डाना के बीच कोई ट्रेन नहीं फंसे और यात्री सुरक्षा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने ओड़िशा के तटीयवर्ती इलाकों से गुजरने वाली 178 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दी है। वहीं दपू रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल को सतर्क रहने व सुरक्षा निगरानी व एहतियात बरतने का दिशा-निर्देश दिया है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर 24 व 25 अक्तूबर को निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर चक्रवातीय तूफान आने की आशंका है, जिसका असर झारखंड में भी पड़ने की संभावना है। चक्रवात के कारण भारी बारिश और तूफान आने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गयी है। इस चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है व आदित्यपुर नगर निगम ने बचाव व राहत दल का गठन किया है।

यह भी पढ़ें- चक्रवात रेमल का दिखने लगा असर, मौसम विभाग ने दी मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

14 सदस्यीय इस दल में नगर निगम के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व नगर प्रबंधक को शामिल किया गया है। यह दल नगर निगम क्षेत्र में चक्रवात आने के क्रम में बारिश व तूफान के समय सक्रिय रहेगा। साथ ही तटीय व प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त करेंगे व जानमाल की रक्षा करेंगे। नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने बचाव राहत दल के वरीय प्रभार में कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार झा व सहायक नगर आयुक्त विपुल सन्नी को नियुक्त किया है। वहीं नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने विधानसभा चुनाव को लेकर निगम के वाहन चालकों के लिए निर्देश जारी किया है। इसके तहत नगर निगम कार्यालय के सभी वाहनों को कार्यालय प्रांगण में रात्रि ठहराव करने का निर्देश दिया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस 21 अक्तूबर

जयनगर दरभंगा जंक्शन पुरी एक्सप्रेस 26 अक्तूबर

अजमेर पुरी सुपरफास्ट 29 अक्तूबर

हजरत निजामुद्दीन-पुरी फेस्टिवल स्पेशल 26 अक्तूबर

23 अक्तूबर को रद्द रहेंगी ये अप ट्रेनें

कामाख्या-यशवंतपुर एक्सप्रेस

नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी

योगनगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस

नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

सिलचर सिकंदराबाद सुपरफास्ट

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक

24 अक्तूबर को रद्द रहेंगी अप ट्रेनें

हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा

शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस

खड़गपुर – विल्लुपुरम सुपरफास्ट

हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस

शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट

हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

संतरागाछी-मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस

कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल

हावड़ा तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट

पटना-पुरी स्पेशल

शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ

शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस

भंजपुर-पुरी विशेष किराया स्पेशल

हावड़ा पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस

हावड़ा-वास्को दा गामा अमरावती

हावड़ा – एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल

पटना एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया आसनसोल)

आनंदविहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन

यशवंतपुर-चंडीगढ़ कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

बड़बिल पुरी एक्सप्रेस

टाटा-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

भुवनेश्वर – हावड़ा विशेष किराया परीक्षा स्पेशल

राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस

खड़गपुर – खुर्दा रोड एक्सप्रेस

25 अक्तूबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस

हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी

महिमा गोसाईं एक्सप्रेस

23 को रद्द रहेंगी डाउन की ये ट्रेनें

कोणार्क एक्सप्रेस

बेंगलुरु- गुवाहाटी एक्सप्रेस

हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट

फलकनुमा एक्सप्रेस

हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस

मालदा टाउन – आनंद विहार टर्मिनल

बेंगलुरु हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस

24 को रद्द रहेंगी डाउन की ये ट्रेनें

भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर स्पेशल

पुरी जयनगर एक्सप्रेस

पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस

पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस

उत्कल एक्सप्रेस

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

पुरी शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस

पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

विशाखापट्टनम- ब्रह्मपुर एक्सप्रेस

पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस

25 को रद्द रहेंगी ये डाउन ट्रेनें

भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी

पुरी राउरकेला एक्सप्रेस

पुरी -हजरत निजामुद्दीन स्पेशल

पुरी राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस

पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की दस्तक, तेज हवा के साथ होगी बारिश