दाऊद के गुर्गों पर NIA की छापेमारी, हिरासत में लिया गया सलीम फ्रूट

एनआइए
(प्रतीकात्मक फोटो)

आरयू वेब टीम। एनआईए ने आज मुंबई में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ दर्जनभर से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बीच एनआईए ने दाऊद के गुर्गे सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया है। उसे उसके घर पर मारे गए छापे के दौरान पकड़ा गया।

एनआईए की यह कार्रवाई मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर की है। कई हवाला ऑपरेशन और ड्रग तस्कर दाऊद से जुड़े थे। एनआईए ने इस संबंध में फरवरी में केस दर्ज किया था। इनके खिलाफ छापों की कार्रवाई आज शुरू की गई। सलीम फ्रूट के ठिकाने पर छापे के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी संगठन को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में पूर्व IPS अधिकारी को किया गिरफ्तार

गौरतलब हैं कि गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए  (दाऊद और डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसको लेकर अब जांच और छापेमारी की गयी है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए दाऊद और डी कपंनी पर ही नहीं, बल्कि छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, दाऊद की बहन हसीव पारकर (मृत) से जुड़ी गतिविधियों पर भी कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें- आतंकी फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापे