आरयू वेब टीम। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को हादसा हो गया। एम्स के आपातकालीन विभाग के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से सटे एक कमरे में सोमवार आग लग गई। आग की खबर लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आपातकालीन विभाग के ओटी में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजकर चार मिनट पर मिली और दमकल की सात गाड़ियों को एम्स भेजा गया। आग ओटी से सटे भंडार कक्ष में लगी थी। आग पर जल्द काबू पा लिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- गुजरात के कोरोना अस्पताल में फिर लगी आग, 18 संक्रमितों की दर्दनाक मौत
पुलिस के अनुसार, हौज खास पुलिस थाने को आग लगने के बारे में सुबह करीब सवा पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष से फोन पर जानकारी मिली और एम्स पहुंचने पर घटनास्थल से चिंगारियां और धुआं उठता देखा गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, “आसपास मौजूद सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।” उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।